IND vs IRE T20 World Cup Match Live Streaming: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आज अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने जा रही हैं. यह मुकाबला आज 05 जून, बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लाइव कब और कहां देख पाएंगे.
IND vs IRE 2024, T20 World Cup 2024 Match Today
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला कब?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला आज 5 जून को खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला कहां खेला जाएगा ?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला कब शुरू होगा ?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, टॉस शाम 7.30 बजे होगा.
IND vs IRE T20 World Cup मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा?
स्टार स्पोर्ट्स के पास टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण के अधिकार हैं, अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा, वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे.
IND vs IRE T20 World Cup मैच फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देखी जा सकती है. लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेगा.
IND vs IRE संभावित इलेवन टीम
भारत- विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
आयरलैंड- एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडैर, कर्टिस कैम्फर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग,जॉर्ज डॉकरेल, बेन व्हाइट और जोशुआ लिटिल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)