ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup Points Table 2023: विश्व कप की पॉइंट टेबल में भारत पहले स्थान पर, जानें अन्य टीमों की स्थिति

Cricket World Cup Points Table 2023: आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ पहले पायदान हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Cricket World Cup Points Table 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के आज हुए मुकाबले में पाकिस्तान की लगातार 4 हार के बाद जीत हासिल की है. टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 205 रन का टारगेट 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. विश्व कप शेड्यूल चेक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत से पाकिस्तानी टीम 7 मैचों में से 3 जीत और 4 हार के बाद 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है. टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं जिन्हें जीतने की स्थिति में टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर फिनिश कर सेमीफाइनल खेल सकती है. दूसरी ओर बांग्लादेश छठी हार के बाद निचले पायदान पर है. बचे मैच जीतने की स्थिति में बांग्लादेश के 6 अंक हो सकते हैं, जबकि टेबल में 4 टीमें 8 अंक तक पहुंच चुकी हैं. ऐसे में बांग्लादेश बाहर हो गई है. विश्व कप पॉइंट्स टेबल.

Cricket World Cup Points Table 2023

आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ पहले पायदान हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं, और न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके बाद चौथें स्थान पर 8 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया हैं. विश्व कप पॉइंट टेबल चेक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

बांग्लादेश टीम

तंज़ीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×