ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: भारत-पाक की महाजंग आज, कौन है चोटिल,किससे है खतरा?

India vs Pakistan: मैच शाम 7.30 बजे से UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में आज खेल जगत के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मैच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर एक बार आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेने के लिए खेलेगा, तो भारत एक और जीत के साथ फाइनल के एक कदम और नजदीक पहुंचने की कोशिश करेगा.

मैच शाम 7.30 बजे से UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच भी इसी मैदान पर हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन

भारत के तेज गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में भी शानदार गेंदबाजी की है. पाकिस्तान को तो पिछले मैच में 20 ओवर भी खेलने नहीं दिया और 19.5 ओवर में ही उनकी पूरी टीम ढेर हो गई. भारत के पास हार्दिक पांड्या हैं जो फिलहाल टीम के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है और भारत को मैच जिताए हैं. विराट कोहली भी फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 35 रन और हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद विराट का आत्नविश्वास बढ़ा होगा.

एशिया कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैचों में से भारत ने 9 मैच जीते हैं.

पाकिस्तान से रहना होगा सावधान

पाकिस्तान भारत से पहले मैच में भले ही हार गया हो लेकिन टीम के अंदर वापसी करने की पूरी काबिलियत है. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में हांगकांग को 155 रनों से हराया है. T20 में इस विशालकाय जीत के बाद कोई भी टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हांगकांग को सिर्फ 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. मोहम्मद रिजवान और शाह शानदार फॉर्म में हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.

0

टीम अपडेट

आवेश खान के खेलने पर संशय बना हुआ है, वे फिलहाल बुखार से जूझ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि वे चयन के लिए उपलब्ध न हों. अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. जडेजा चोट के चलते एशिया कप और आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पंत और दिनेश कार्तिक में से टीम में किसे चुना जाए ये सवाल अभी भी बरकरार है.

पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. उनके एक और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के चलते आज के मैच में नहीं दिखेंगे. हसन अली और मोहम्मद हसनैन में से कोई आज के मैच में शामिल किया जा सकता है.

पिच और मौसम का हाल

दोपहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है, हालांकि शाम में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. शाम का मैच होने के चलते के ओस अपनी भूमिका निभा सकता है. पिच से स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 अवेश खान/ आर अश्विन, 10 अर्शदीप सिंह, 11 युजवेंद्र चहल

पाकिस्तान (संभावित): 1 बाबर आजम (कप्तान), 2 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 3 फखर जमान, 4 इफ्तिखार अहमद, 5 खुशदिल शाह, 6 शादाब खान, 7 आसिफ अली, 8 मोहम्मद नवाज, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ , 11 हसन अली/मोहम्मद हसनैन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×