ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: भारत ने विंडीज को दिया 171 रन का लक्ष्य, शिवम की फिफ्टी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन का स्कोर खड़ा किया. तिरुवनंतपुरम की मुश्किल पिच पर भारत ने शिवम दुबे की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से वेस्टइंडीज को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.

अपना पांचवा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया. शिवम के अलावा ऋषभ पंत ने भी अहम पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रीनफील्ड स्टेडियम में रविवार 8 दिसंबर को दूसरे वेस्टइंडीज के कप्तान कीरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया था.

तिरुवनंतपुरम की धीमी पिच को देखते हुए पोलार्ड का फैसला सही साबित हुआ. शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गेंद बल्ले पर रुक कर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजी बेहद मुश्किल रही और जल्द ही वेस्टइंडीज को उसका फायदा मिला.

भारत को पहला झटका लगा 24 रन के स्कोर पर. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने अपना विकेट विंडीज टीम को दे दिया. बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे की गेंद पर स्लॉग स्वीप में छक्का जड़ने की कोशिश में राहुल गेंद को बहुत ऊंचा मार बैठे. डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पास शिमरोन हेटमायर ने आसान कैच ले लिया. राहुल ने 11 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाए.

हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर भेजा. तीसरे नंबर पर हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं और पिछले मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरते हुए 94 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

रोहित शर्मा काफी देर तक संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन विंडीज गेंदबाजों ने पिच की परिस्थिति को भांपते हुए धीमी गति से गेंदबाजी की. ऐसे में रोहित को बड़े शॉट लगाने में परेशानी होती रही और फिर दबाव में आकर स्कूप शॉट खेलने की फिराक में रोहित कीरन पोलार्ड की गेंद पर बोल्ड हो गए. वो 18 गेंद में सिर्फ 15 रन बना सके.

0

शिवम ने दिखाया अपना जलवा

अपना सिर्फ पांचवा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मुंबई के ऑलराउंडर शिवम ने टीम मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित किया. टीम के बाकी बल्लेबाजों की तरह शुरू में उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सही गति से गेंद नहीं मिलने के कारण उनके शॉट सही नहीं गए.

लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना गियर बदला और आठवें ओवर में जेसन होल्डर पर लगातार एक छक्का और एक चौका जड़ा. यहां से दुबे ने अपना वो रूप दिखाया, जिसके लिए वो घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं और जिस कारण उन्हें IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दुबे ने अगले ही ओवर में पोलार्ड की गेंदों पर तीन छक्के जड़ डाले. पहला छक्का उन्होंने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर बाउंसर पर ठोका. इसके बाद पोलार्ड की लय बिगड़ी और उन्होंने लगातार दो वाइड गेंद डाली. फिर दुबे ने चौथी गेंद को डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर और पांचवी गेंद को प्वाइंट के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया.

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे ने एक रन लेकर अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने सिर्फ 27 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से अर्धशतक जमाया. इस पारी की मदद से भारत ने धीमी शुरुआत के बावजूद 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बना डाले.

11वें ओवर में एक चौका जड़ने के बाद दुबे अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें हेडन वॉल्श जूनियर ने आउट किया. दुबे ने 30 गेंद में 54 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत का अहम योगदान, बाकी सब नाकाम

शिवम दुबे को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहा. पिछले मैच के हीरो कप्तान विराट कोहली भी संघर्ष करते दिखे. कोहली 17 गेंद में सिर्फ 19 रन ही बना सके और इस बार केसरिक विलियम्स का शिकार बने.

हालांकि लगातार आलोचना का शिकार हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहद अहम पारी खेली. एक तरफ विकेट गिरते रहे तो दूसरी तरफ पंत आखिर तक जमे रहे.

शिवम दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पंत ने शुरुआत ही छक्के से की. हालांकि इसके बाद उन्हें भी बड़े शॉट के लिए संघर्ष करना पड़ा. इसके बावजूद वो लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे और बाउंड्री के अभाव में भी रन जुटाते रहे.

पंत ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 गेंदों की पारी में नाबाद 33 रन बनाए और टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा श्रेयस अय्यर (10), रविंद्र जडेजा (9) और वॉशिंगटन सुंदर (0) बड़ा योगदान नहीं दे पाए.

वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उनके लिए हेडल वॉल्श और विलियम्स ने 2-2 विकेट हासिल किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें