ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने बनाया रिकॉर्ड,चौथी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में 6 विकेट से हरा दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशल मैचों में सबसे अधिक चार बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार यह कारनामा किया है. इसके बाद साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और कतर ने एक-एक बार यह कारनामा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने शुक्रवार को 24 जनवरी को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य को चेज किया और एक ओवर रहते जीत हासिल की. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा सफल चेज है.

इससे पहले भारत ने 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

2009 में भारत ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया थ और इसके अलावा 2013 में भारत ने राजकोट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए जीत हासिल की थी.

इन सबके अलावा भारत ने 2018 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 199 और 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत पाई थी.

जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो उसके खिलाफ इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में ऑकलैंड में ही 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

इतना ही नहीं, ये टी20 क्रिकेट में आठवीं बार है जब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

ऑकलैंड में जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की जीत से शुरुआत की है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त हासिल हो गई है. सीरीज का दूसरा मैच भी ऑकलैंड में ही रविवार 26 जनवरी को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×