इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फैसला किया है कि 2021 T20 वर्ल्ड कप का मेजबान भारत ही रहेगा. वहीं, स्थगित किया गया 2020 एडिशन अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. भारत में 2023 में 50-ओवरों का वर्ल्ड कप भी होना है.
ICC ने 20 जुलाई को कोरोना वायरस महामारी की वजह से 2020 T20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का ऐलान किया था. लेकिन उस समय 2021 और 2022 के एडिशन का वेन्यू नहीं बताया था. ICC ने सिर्फ इतना कहा था कि 2023 का वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा.
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में ICC के एक बोर्ड सदस्य ने कहा था, "2021 और 2022 के वेन्यू का जिक्र न करने की वजह है कि अभी तक फैसला नहीं लिया गया कि भारत से अगले साल के टूर्नामेंट के राइट्स ऑफ होस्टिंग ऑस्ट्रेलिया को ट्रांसफर करने का निवेदन किया जाए."
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 भारत में अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा और इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. 2022 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में भी अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा और फाइनल का आयोजन 13 नवंबर 2022 को होगा.
वहीं, ICC मेन्स वर्ल्ड कप 2023 भारत में अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा और फाइनल मैच 26 नवंबर को कहला जाएगा. इसके अलावा जो वीमेन वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड में होना था, उसे 2022 के लिए टाल दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)