ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ रनों की बरसात करना चाहेगा भारत 

साउथैंप्टन में भारत का ये वर्ल्ड कप में दूसरा मैच होगा. पिछले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को साउथैंप्टन के रोज बोउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पांचवे मैच में भी टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी.

भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, अपने पांच मैच हार चुकी अफगानिस्तान के सामने भारतीय टीम को रोकने की बेहद मुश्किल चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोट से परेशान टीम इंडिया

हालांकि भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं गुजरे हैं. मैदान में नतीजे तो पक्ष में रहे, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ाई है.

साउथैंप्टन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक तेज यॉर्कर नेट्स में बैटिंग कर रहे विजय शंकर की तरफ आई. शंकर उसे सही से खेल नहीं पाए और गेंद उनके पैर में जा लगी. बुमराह की गेंद ने एक बार के लिए कोचिंग स्टाफ और टीम को खुशी दी होगी, लेकिन तभी दर्द से परेशान विजय शंकर ने टीम मैनेजमेंट को मुश्किल में डाल दिया.

शंकर को नेट्स सेशन छोड़ना पड़ा. वो गुरूवार को भी प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाए. ये टीम इंडिया के लिए झटका था, क्योंकि बुधवार को ही टीम के लिए बुरी खबर आई थी कि शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जबकि भुवनेश्वर भी पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे.

बहरहाल, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए विजय शंकर ने बताया कि वो फिट हैं और खेलने की उम्मीद करते हैं. हालांकि शंकर की फिटनेस पर आखिरी फैसला तो टीम मैनेजमेंट ही लेगा.

अच्छी फॉर्म में ‘मेन इन ब्लू’

भारत को टॉप ऑर्डर ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है, वहीं गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं, दो फिफ्टी जड़ चुके हैं. केएल राहुल ने भी जरूरत के मुताबिक खुद को अभी तक साबित किया है.

अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए धवन की जगह ऋषभ पंत टीम में आए हैं. इसकी बात की संभावना है कि भारतीय टीम पंत को इस मैच में ट्राई कर सकती है, ताकि आने वाले बड़े मैचों में अगर जरूरत पड़ी तो वो तैयार रहें. अगर शंकर पूरी तरह से फिट नहीं होते, तो पंत को चांस मिल सकता है.

भारत के लिए तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर ने शुरुआत में और आखिरी ओवरों में भी जोरदार प्रदर्शन किया है. हालांकि भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं. भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का इस मैच में खेलना तय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हताश अफगानिस्तान की परेशानी

दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है. अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है. राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है.

हालांकि, पूरी टीम की कोशिश होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली हताशा से उबरते हुए मजबूत भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी जाए. टीम को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और कुछ लय हासिल कर सकें.

टीमें (संभावित) :-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और विजय शंकर.

अफगानिस्तान: गुलबदीन नाइब (कप्तान), असगर अफगान, आफताब आलम, इकराम अली (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हामिद हसन, राशिद खान, मोम्मद नबी, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जाजई.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×