ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

India vs Afghanistan, Cricket World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान मैच से जुड़े तमाम LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IND vs AFG Live Score:  भारत की 8 विकेट से जीत

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने 35 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम किया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए. ईशान किशन ने भी अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score:  रोहित शर्मा का विकेट गिरा

रोहित 84 गेंदों में 131 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए.

IND vs AFG Live Score: भारत के 200 रन पूरे

अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 25वें ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए हैं. टीम ने अभी सिर्फ ईशान किशन का विकेट गंवाया है. रोहित और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

ईशान किशन 47 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट राशिद खान ने अपने नाम किया. इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: रोहित शर्मा का शतक पूरा

रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर ICC विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसी के साथ वर्ल्ड कप में सबसे तेज (63 गेंदों में) शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया.

18 ओवर में भारत का स्कोर 154 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 17 ओवर में भारत का स्कोर 140/0

17 ओवर में भारत का स्कोर 140 है. रोहित शर्मा 61 गेंदों में 95 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं. दूसरी तरफ ईशान किशन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: भारत के 100 रन पूरे

भारत ने सिर्फ 12 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा 80 रन के करीब पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 10 ओवर में भारत का स्कोर 94 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: रोहित ने बनाया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 554वां छक्का लगाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने 473 पारियों में 554 छक्के लगाए, क्रिस गेल के नाम 551 पारियों में 553 छक्के हैं.

9 ओवर में भारत का स्कोर 87 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ शुरुआत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड

भारत के बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बरसाने लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में उपलब्धि अपने नाम की. 5 ओवर में भारत के 37 रन हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score:  रोहित-ईशान ने की ओपनिंग 

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआती की है. 2 ओवर में भारत का स्कोर 7 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की पारी खत्म, भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान की पारी खत्म हो चुकी है. भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा

 अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिर चुका है. राशिद खान 12 गेंदों में 16 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. टीम का स्कोर 49 ओवर में 264/8 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 48 ओवर में अफगानिस्तान  का स्कोर- 259/7

राशिद खान ने अब अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. 48वें ओवर से 14 रन आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को एक ही ओवर में 2 बड़े झटके

45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. इसी ओवर में उन्होंने अफगानिस्तान के 2 बड़े विकेट चटका दिए. पहले नजीबुल्लाह जादरान 2 रन बनाकर आउट हो गए, फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नबी को भी वापिस भेज दिया. टीन का स्कोर 235 रन पर 7 विकेट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score:  अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा

अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिर चुका है. कप्तान हाश्मतुल्ला शाहिदी 80 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. उनका विकेट कुलदीप यादव ने लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score:  अफगानिस्तान का स्कोर 39 ओवर में स्कोर- 204/4

अफगानिस्तान का स्कोर 39 ओवर में 204 रन है. अफगानिस्तान की तरफ से अब तेज बल्लेबाजी हो रही है. टीम ने 200 रनों का स्कोर पार कर लिया है. मोहम्मद नबी और कप्तान हाश्मतुल्ला शाहिदी फिलहाल बैटिंग पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 IND vs AFG Live Score: अजमतुल्लाह उमरजई आउट

अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. तेजी से रन बना रहे अजमतुल्लाह उमरजई 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट चटकाया. टीम का स्कोर 34 ओवर में 180 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अजमतुल्लाह उमरजई-हाश्मतुल्लाह शाहिदी का अर्धशतक पूरा

अफगानी बल्लेबाजों ने अपने पैर जमा लिए हैं. हाश्मतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई दोनों के अर्धशतक पूरे हो गए हैं. दोनों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी भी हो चुकी है. भारत को अब विकेट की तलाश है. 33 ओवर में टीम का स्कोर 173 रन हो चुका है. दोनों बैटर्स भी अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 30 ओवर में स्कोर- 147/3

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने पैर जमा लिए हैं. दोनों बल्लेबाजों को बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अजमतुल्लाह उमरजई 46 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 29 ओवर में स्कोर- 137/3

अफगानिस्तान की टीम 29 ओवर में 137 रनों के लक्ष्य तक पहुंच चुकी है. अब बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अजमतुल्लाह उमरजई 41 और हशमतुल्लाह शाहिदी 30 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 27 ओवर में स्कोर 121/3

अफगानिस्तान की टीम ने 27 ओवर में 133 रन बनाए लिए हैं. बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 27वें ओवर में 3 रन आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 26 ओवर में स्कोर 118/3

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की आधी पारी खत्म, स्कोर 114/3

25 ओवर का मैच खत्म हो गया है. अफगानिस्तान की टीम ने 25 ओवर में 114 रन बनाए हैं. हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई पिच पर हैं. इस ओवर से 14 रन आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score:  अफगानिस्तान के 100 रन पूरे

अफगानिस्तान की टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. 24 ओवर में टीम का स्कोर 100/3 है. भारत को विकेट की तलाश है, जबकि अफगानिस्तान की टीम तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रही है. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों एंड से गेंदबाजी कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 23 ओवर में स्कोर- 94/3

इस ओवर से 1 रन आया. अफगानिस्तान का स्कोर 94-3 है. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 21 ओवर में स्कोर- 86/3

अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 21 ओवर में 86 रन है. भारत की तरफ से दोनों तरफ से स्पिन अटैक हो रहा है. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाल रखा है. दोनों कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान आसानी से रन नहीं बना पा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 20 ओवर में स्कोर- 82/3

20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर है. हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई बैटिंग कर रहे हैं. टीम धीरे-धीरे अपने रनों को आगे बढ़ा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 18 ओवर में स्कोर- 70/3

अफगानिस्तान का स्कोर 18 ओवर में 70/3 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 15 ओवर में स्कोर- 70/3

अफगानिस्तान की हालत थोड़ी खराब होने लगी है. टीम ने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. 15 ओवर में स्कोर- 70/3 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, स्कोर- 66/2

14वें ओवर में अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. रहमत शाह 16 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, स्कोर- 63/2

13वें ओवर में अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा गया है. रहमानतुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हुए. इनका विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा. चौथे नंबर पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी बैटिंग करने आए हैं. 13 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 63/2 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 12 ओवर में स्कोर- 58/1

अफगानिस्तान का स्कोर 12 ओवर में स्कोर 58 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह अभी पिच पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 11 ओवर में स्कोर- 51/1

इस ओवर में 3 रन आए. हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर अब दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 10 ओवर में स्कोर- 48/1

पहला पावरप्ले खत्म होने पर अफगानिस्तान का स्कोर 48 रन है. शुरुआती 10 ओवर में अफगानिस्तान ने 1 विकेट गंवाया. रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह बैटिंग पर हैं. 10वें ओवर से अफगानिस्तान के खाते में 6 रन आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 9 ओवर में स्कोर- 42/1

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपना पहला ओवर डाला. उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए. हार्दिक जसप्रीत बुमराह के एंड से गेंदबाजी करने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 8 ओवर में स्कोर- 37/1

आठवें ओवर से अफगानिस्तान के खाते में 5 रन आए. अब तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 ओवर डाल लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, 7 ओवर में स्कोर- 32/1

इब्राहिम जादरान के रूप में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 28 गेंदों में 22 रन बनाए. उनका विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. इस ओवर से कुल 4 रन आए. जादरान के आउट होने के बाद रहमत शाह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 6 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर- 28/0

अफगानिस्तान के लिए छठा ओवर अच्छा रहा. इस ओवर से कुल 9 रन आए. इब्राहिम जादरान अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे 22 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर- 19/0

पहले 5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 19 रन है. पांचवे ओवर से बस एक रन आया. अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की है, लेकिन टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर- 18/0

अफगानिस्तान का स्कोर 4 ओवर में 18 रन है. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर दोनों एंड से गेंदबाजी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: 3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर- 9/0

3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 9 रन है. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग में आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी, 2 ओवर में स्कोर- 6/0

भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू हो गया है. 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 5/0 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

ICC Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs Afghanistan: आईसीसी वर्ल्ड कप के 9वें मैच में आज, बुधवार 11 अक्टूबर को भारत का सामना अफगानिस्तान से है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मैच खेला जा रहा है. इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगा. वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है.

भारत और अफगानिस्तान मैच से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×