ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Afg Live Updates: शमी की हैट्रिक, भारत की 11 रन से जीत

भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में ये पहला मुकाबला होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 में साउथैंप्टन में एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रन की जरूरत थी. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन दिए और फिर हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान को 213 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 224 रन बनाए थे.

इस जीत के साथ भारत के 9 प्वाइंट्स हो गए हैं और टेबल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

India vs Afghanistan Live Score Updates in Hindi

12:19 AM , 23 Jun

Ind vs AFG | मैच के बाद बोले विराट कोहली-

  • ये हमारी सबसे अच्छी जीत में से एक है. पिच काफी स्लो होने लगी थी, तो हमने सोचा कि 260-270 का स्कोर काफी रहेगा. लेकिन बीच में हालात और बदल गए. मैंने पिच पर पहुंचते ही पेस को समझने की कोशिश की और स्ट्रेट बैट से खेलने की कोशिश की. क्रॉस बैट शॉट लगाना मुश्किल था.
  • हम बुमराह का इस्तेमाल चालाकी से करना चाहते हैं. अगर वो एक-दो विकेट ले लेते हैं तो अच्छा है, नहीं तो हमारी कोशिश रहती है कि दूसरी टीम के दिमाग में रहे कि अभी बुमराह के ओवर बचे हैं.
  • शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. शुरुआती ओवरों में तो किसी भी तेज गेंदबाज से ज्यादा उनकी गेंद में मूवमेंट था. उनका पहला स्पैल जबरदस्त था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:13 AM , 23 Jun

Ind vs AFG Live Score: हैट्रिक हीरो शमी

12:10 AM , 23 Jun

Ind vs AFG Live Score: जसप्रीत बुमराह 'मैन ऑफ द मैच'

दूसरे स्पैल के एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर बुमराह ने मैच का रुख बदल दिया था. आखिरी ओवरों में भी बुहराह ने कसी हुई गेंदबाजी की. इसलिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.

11:31 PM , 22 Jun

Ind vs AFG Live Score: कुछ ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

इस जीत के साथ भारत के 9 प्वाइंट्स हो गए हैं. नेट रनरेट के मामले में भारत अभी न्यूजीलैंड से पीछे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Jun 2019, 1:17 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×