ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS, 2nd ODI: राहुल की तूफानी पारी से भारत ने बनाए 340 रन

राजकोट वनडे के लिए भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में बल्लेबाजों की नाकामी से उबरते हुए भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है. शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल की बेहतरीन पारियों की मदद से राजकोट वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रन का लक्ष्य दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
17 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस अहम मुकाबले में टॉप ऑर्डर में धवन (96), कोहली (78) और रोहित शर्मा (42) ने शानदार शुरुआत दी, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में आए केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए धुआंधार (80) पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 6 विकेट गंवाकर 50 ओवर में 340 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए रोहित और शिखर ने सधी हुई शुरुआत की और बिना कोई खतरा उठाए रनों की रफ्तार को लगातार बरकरार बनाए रखा. दोनों ने जल्द ही अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. दोनों ने पहले 10 ओवरों में 55 रन जोड़े.

हालांकि ठोस शुरुआत के बाद रोहित (42) आउट हो गए. 14वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर रोहित एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने फैसले के खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया. धवन के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की.

वहीं पिछले मैच से सबक लेते हुए कप्तान विराट कोहली वापस तीसरे नंबर पर उतरे. इसका फायदा भी टीम को हुआ और कोहली ने रोहित की कमी को पूरा किया और रनों की रफ्तार को लगातार 6 रन प्रति ओवर के आस-पास बनाए रखा.

दूसरी तरफ धवन ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. धवन ने इसके बाद अपने हाथ खोले और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर बाउंड्री बटोरी. हालांकि शतक के करीब आकर वो केन रिचर्डसन का शिकार बन गए. धवन ने 90 गेंद में 96 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल है.

धवन के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. यहां से केएल राहुल ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया. दोनों ने रनरेट को नीचे नहीं आने दिया.

इसी दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अच्छी लय में लग रहे कोहली एक बार फिर एडम जाम्पा का शिकार बन गए और कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.

कोहली ने जाम्पा पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. वह इसी तरह की एक और कोशिश में बाउंड्री के पास मिचेल स्टार्क और एश्टन ऐगर की अच्छी कोशिश के चलते जाम्पा को अपना विकेट दे बैठे. कोहली ने शानदार शॉट खेला जिसे ऐगर ने पकड़ लिया, लेकिन वे बाउंड्री से टकराने वाले थे तभी उन्होंने गेंद पास में ही खड़े स्टार्क की ओर फेंक दी और स्टार्क ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
0

कोहली ने 76 गेंदों पर छह चौकों की मदद से शानदार पारी खेली. उनके चार रन बाद मनीष पांडे (2) भी आउट हो गए.

भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि लोकेश राहुल अंत तक टिके रहे. उन्होंने स्कोरबोर्ड को चालू रखा और तेजी से रन बनाए. राहुल ने 52 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जमा भारत को विशाल स्कोर दिया. उनके साथ रविंद्र जडेजा 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट लिए. स्टार्क 10 ओवरों में 78 रन देने के बाद भी विकेट नहीं ले सके.

IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन

टीम में मनीष पांडे और नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों को ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है. पंत को मुंबई वनडे के दौरान हेलमेट में गेंद लगी थी, जिसके बाद से ही वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ऐरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×