ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को झटका, 3 विकेट गिरे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. 20 ओवर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन था. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. 10 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार को भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, दोनों टीमों के बीच यह अब तक का 100वां टेस्ट है. 

भारतीय टीम को चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में वो शुरूआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बेशक सिर्फ एक घंटा उसके लिए खराब रहा था, लेकिन इस एक घंटे ने भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया और अब नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

यह वही मैदान है जहां भारत ने 2018-19 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया था. इस मैदान पर भारत अपने पिछले दो मैच हारा नहीं है. इस बार चुनौती काफी बड़ी है सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत को पहले टेस्ट मैच मे आठ विकेट से हार मिली है और वह दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर है, इसलिए भी क्योंकि टीम में वो चार खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने 2018 में टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जिताया था.

भारत की ओर से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज डेब्यू कर रहे हैं. सात साल में पहली बार भारत के लिए दो खिलाड़ी एक ही टेस्ट के साथ डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले, 2013 में भारत के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×