ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित का शतक और भारत की शानदार जीत, बेंगलुरु में बने कई रिकॉर्ड

भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीती

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से हराकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने करियर का 29वां शतक जड़ा. रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 8वां शतक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वो शतक से चूक गए और 89 रन पर आउट हो गए. वहीं मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

इस जीत के साथ ही भारत ने 2019 में घर में ही ऑस्ट्रेलिया से मिली सीरीज हार (3-2) का हिसाब भी पूरा कर लिया है.

रोहित शतक से लेकर विराट के नए रिकॉर्ड तक, जानिए इस मैच बने खास रिकॉर्ड्स और आंकड़े-

  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये 8वां मैच था. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच अपने नाम कर लिए हैं, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है.
  • दोनों टीमों के बीच ये 12वीं द्विपक्षीय सीरीज थी. भारत इस सीरीज से पहले तक ऑस्ट्रेलिया से पीछे चल रहा था, लेकिन इस जीत के साथ ही दोनों टीमों के नाम 6-6 सीरीज जीत हो चुकी हैं.
  • भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपना 29वां शतक जड़ा. इसके साथ ही सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं.
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 8वां शतक जड़ा है. इस तरह वो विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक सचिन तेंदुलकर ने जड़े.
भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीती
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जड़ दिए हैं
(फोटोः AP)
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ के वनडे में 4000 रन पूरे हो गए हैं. स्मिथ ने 121वें मैच में ये आंकड़ा पार किया.
  • स्मिथ ने बेंगलुरु वनडे में अपने करियर का 9वां शतक लगाया. वनडे में भारत के खिलाफ स्मिथ का ये तीसरा शतक है.
  • रोहित शर्मा के वनडे में 9,000 रन भी पूरे हो गए हैं. यहां तक पहुंचने वाले रोहित तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. रोहित ने 217 पारियों में 9 हजार रन पूरे किए. रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली (194 पारी) के नाम है.
  • वहीं विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और वनडे में कप्तान के रूप में सबसे तेड 5,000 रन पूरे कर लिए. विराट यहां तक सिर्फ 82 पारियों में पहुंचे और एमएस धोनी (127) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीती
विराट कोहली शतक तो नहीं बना पाए लेकिन सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए
(फोटोः AP)
  • विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने धोनी के 11,207 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली के अब 11208 रन हो गए हैं. कोहली ने सिर्फ 199 पारियों में य रिकॉर्ड बनाया.
  • कोहली ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली ने इसके लिए सिर्फ 133 पारियां ली.
  • विराट कोहली को इस सीरीज के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. ये वनडे में उनका 9वां अवॉर्ड है. उनसे आगे सिर्फ सनथ जयसूर्या (11) और सचिन तेंदुलकर (15) हैं
  • वहीं रोहित शर्मा को 21वीं बार मैन ऑफ द मैच चुना गया. सबसे ज्यादा 62 बार सचिन तेंदुलकर को ये अवॉर्ड मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×