ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v AUS 4th Test: दोहरे शतक से चूके विराट, भारत के पास अब 88 रन की बढ़त

India vs Australia, 4th Test : विराट कोहली 186 रन बनाकर आउट, अक्षर पटेल भी अपने शतक से चूके

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IND vs AUS 4th Test Day 4 : अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली(Virat Kohli) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बढ़त दिलाई. भारत ने 3 विकेट पर 289 रन से आगे खेलना शुरू किया था. भारत की पहली पारी 571 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए और 186 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत ने अपनी पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया है, और चौथे दिन के खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी 88 रन पीछे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 साल बाद आया कोहली का टेस्ट शतक

अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के शतक का इंतजार खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने भारत की पहली पारी के दौरान शतक जड़ा. विराट कोहली ने टेस्ट में 3 साल से अधिक समय बाद शतक ठोका. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद शतक लगाया है. यह विराट कोहली के करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है. इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का साहरा लिया. 2012 में हुए उस मुकाबले में विराट ने शतक तक पहुंचने के लिए 289 गेंदें खेली थी. चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट दोहरे शतक लगाने से चूक गए और 186 रन बनाकर आउट हुए.

571 पर सिमटी भारत की पहली पारी, 91 रनों की मिली बढ़त

अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद भारत की पहली पारी शुरु हुई और मैच के चौथे दिन भारत ने विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 91 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत की पहली पारी 571 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128, इसके अलावा अक्षर पटेल ने 79, पुजारा ने 42, केएस भरत ने 44 , रोहित ने 35 और जडेजा ने 28 रनों की पारी खेली . वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए.

0

अक्षर पटेल शतक से चूके 

ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर रहे अक्षर पटेल ने सीरीज में एक और जबरदस्त पारी खेली है. 113 गेंद का सामना करने के बाद 5 चौके और 4 छक्के की मदद से उन्होंने 79 रन की पारी खेली. हालंकि, वह शतक बनाने से चूक गए. पटेल ने विराट के साथ मिलकर 150 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज

भारत की पहली पारी को 571 पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया है. टीम के लिए ट्रेविस हेड और कुहनमैन ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 91 रनों की बढ़त बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया भारत से अभी 88 रन पीछे है. चौथे दिन का खेल खत्म.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×