भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. जिसमें भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत ने पहले दिन के पहले सेशन में 28 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. अपना डेब्यू मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल 34 रन और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर मैदान पर हैं. हनुमा विहारी ओपनर के तौर पर खेलने आए थे, लेकिन सिर्फ 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया.
सीरीज 1-1 से है बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मैच है. इससे पहले एक मैच भारत और एक ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास है. हालांकि दोनों ही टीमों को इस बार बराबरी का माना जा रहा है. किसी भी टीम का पलड़ा दूसरे से भारी नहीं है. जहां ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद मैदान में उतरी है, वहीं भारत अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान पर उतरेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)