ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: AUS के खिलाफ टी20 में IND का दबदबा, आधे से ज्यादा मैच भारत के नाम

IND-AUS के बीच हुए आखिरी टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मंगलवार यानी 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है. ऐसे में दोनों टीमें विश्व कप की तैयारियों को और मजबूत करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 में भारत का दबदबा 

टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2007 टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 13 मैच जीते. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 मैच जीतने में सफल रही. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

भारत में किसका पलड़ा भारी?

भारत में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है. भारत में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने चार तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच जीते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी. जहां भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था.

दोनों टीमों के स्क्वाड 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवि अश्विन, युजवेंद्र चाहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

0

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, डेनियल सैम्स, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, सीन एबॉट, पैट कमिंस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×