ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिराज, सुंदर, नटराजन...टीम इंडिया के ‘जख्म’ भर रहे ये 5 गेंदबाज

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज इंजरी से जूझ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय टीम का सबसे बड़ा सिरदर्द रहा खिलाड़ियों का चोटिल होना. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम इंडिया चोटिल नजर आ रही है. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज इंजरी से जूझ रहे हैं. आइए जानते इस परिस्थिति में कौन से अनुभवहीन बॉलर्स बचा रहे हैं टीम इंडिया की लाज.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये अनुभवी खिलाड़ी हैं चोटिल

  • जसप्रीत बुमराह
  • उमेश यादव
  • मोहम्मद शमी
  • आर अश्विन
  • रवीन्द्र जडेजा
  • हनुमा विहारी
  • ईशांत शर्मा
  • भुवनेश्वर कुमार (पहले से चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके.)

ये अनुभवहीन खिलाड़ी भर रहे हैं टीम इंडिया के घाव

मोहम्मद सिराज : दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 40 रन (15 ओवर में 4 मेडन के साथ) देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 37 रन (21.3 ओवर में 4 मेडन के साथ) देकर 3 विकेट झटके और तीसरे टेस्ट की पहली पारी और दूसरी पारी में 1-1 विकेट अपने नाम किए. चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में अब तक किफायती बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटका चुके हैं.

शार्दुल ठाकुर : इस दौरे के तीसरे वनडे में 3 विकेट, दूसरे टी-20 में एक विकेट, तीसरे टी-20 में एक विकेट. चौथे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में अब तक एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

टी नटराजन : तीसरे वनडे में दो विकेट, पहले टी20 में तीन विकेट, दूसरे टी20 में 2 विकेट, तीसरे टी-20 में एक विकेट अपने नाम किए. चौथे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

नवदीप सैनी : पहले वनडे में 1 विकेट, तीसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि अब ये खुद भी जख्मी हो चुके हैं.

वाशिंगटन सुंदर : तीसरे टी-20 में 2 विकेट लिए. चौथे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में अब तक एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×