भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक किसी भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. लेकिन इस बार आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम विजेता बनने की दावेदार मानी जा रही है. आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच आज (21 फरवरी) को सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच को भारत ने 17 रनों से जीत लिया है.
कब खेला गया मैच?
टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच था. मैच 21 फरवरी को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे से खेला गया. टॉस दोपहर 1 बजे हुआ था.
कहां हुआ मुकाबला?
भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला गया. यह मैच ग्रुप-ए का पहला लीग मैच था.
कहां देख सकते थे लाइव प्रसारण?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित हुआ. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी लाइव प्रसारण हुआ.
ऑनलाइन मैच
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग hotstar और Jio App पर देखी जा सकी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)