एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने एक बार फिर उसी मैदान में, उसी पिच पर वहीं से आगे खेलना शुरू किया. पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर रोहित ने इरादे भी जता दिए और नतीजा भी वही, रहा तो पिछले मैच में था.
रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2019 में चौथे शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 314 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित के अलावा राहुल ने भी 77 रन बनाए.
विराट कोहली ने एजबेस्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसको सही साबित किया दोनों ओपनरों ने. रोहित ने तो मशरफे के पहले ओवर में ही छक्का जड़ दिया. हालांकि 5वें ओवर में तमीम इकबाल ने रोहित का आसान कैच छोड़ दिया और फिर इसके बाद सिर्फ रोहित का तूफान दिखा.
रोहित ने बांग्लादेश के हर गेंदबाज को चारों तरफ बाउंड्री के पार भेजा. लॉन्ग ऑन और स्ट्रेट पर तो रोहित ने बड़े छक्के जड़े. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29.2 ओवरों में 180 रन जोड़े. ये वर्लड् कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
रोहित ने लगातार दूसरा शतक लगाया और 104 रन बनाकर आउट हो गए. ये इस वर्ल्ड कप में उनका चौथा शतक है. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए और तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. इसके चलते भारतीय टीम ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. अपना दूसरा वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने48 रन बनाए, जबकि धोनी 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए.
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)