भारत ने एशिया कप फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
आखिरी गेंद पर जीता भारत, एशिया कप चैंपियन!
एशिया कप 2018 के फाइनल में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया और एशिया कप पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया वे 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर पाया. आखिरी ओवर में भारत को 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के आसानी से लक्ष्य को हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भुवनेश्वर भी लौटे
भुवनेश्वर कुमार 31 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के पास 11 गेंद बाकी है और जीत के लिए 9 रन चाहिए.
48.1 ओवर में भारत- 214/7
लक्ष्य- 223
भारत का छठा विकेट गिरा
भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत है. इससे पहले जडेजा के रूप में छठा विकेट गिर गया. जडेजा 33 गेंद पर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब केदार जाधव दोबारा क्रीज पर आ गए हैं.
47.2 ओवर में भारत- 212/6
लक्ष्य- 223
भारत को 30 गेंद पर चाहिए 26 रन
5 ओवर का गेम बचा है. अगर भारत इन 30 गेंदों में 26 रन बना लेती है, तो एशिया कप 2018 के खिताब पर भारत का कब्जा हो जाएगा.
45 ओवर में भारत- 197/5
लक्ष्य- 223