ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvBAN Final: भारत एशिया का चैंपियन, आखिरी गेंद पर जीता फाइनल

आखिरी गेंद पर जीता भारत, एशिया कप चैंपियन!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

भारत ने एशिया कप फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

Asia Cup 2018 Final: India Beats Bangladesh by 3 wickets. WE ARE THE ASIAN CHAMPIONS!

Posted by The Quint on Friday, September 28, 2018
1:27 AM , 29 Sep

आखिरी गेंद पर जीता भारत, एशिया कप चैंपियन!

एशिया कप 2018 के फाइनल में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया और एशिया कप पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया वे 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर पाया. आखिरी ओवर में भारत को 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के आसानी से लक्ष्य को हासिल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:10 AM , 29 Sep

भुवनेश्वर भी लौटे

भुवनेश्वर कुमार 31 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के पास 11 गेंद बाकी है और जीत के लिए 9 रन चाहिए.

48.1 ओवर में भारत- 214/7

लक्ष्य- 223

0
1:05 AM , 29 Sep

भारत का छठा विकेट गिरा

भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत है. इससे पहले जडेजा के रूप में छठा विकेट गिर गया. जडेजा 33 गेंद पर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब केदार जाधव दोबारा क्रीज पर आ गए हैं.

47.2 ओवर में भारत- 212/6

लक्ष्य- 223

12:51 AM , 29 Sep

भारत को 30 गेंद पर चाहिए 26 रन

5 ओवर का गेम बचा है. अगर भारत इन 30 गेंदों में 26 रन बना लेती है, तो एशिया कप 2018 के खिताब पर भारत का कब्जा हो जाएगा.

45 ओवर में भारत- 197/5

लक्ष्य- 223

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Sep 2018, 12:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×