ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रैडमैन से भी आगे निकले मयंक, इंदौर में दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड

मयंक अग्रवाल ने छक्के के साथ अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार 15 नवंबर को भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली. मयंक अग्रवाल के शानदार 243 रन की मदद से भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 493 रन बना लिए. इसके साथ ही भारत के पास 343 रन की बढ़त हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक ने अपने आठवें टेस्ट में ही दूसरा दोहरा शतक लगाया. हालांकि वो अपनी पारी को तिहरे शतक में नहीं बदल पाए. मयंक के अलावा अजिंक्य रहाणे (86), रविंद्र जडेजा (60 नॉटआउट) और चेतेश्वर पुजारा (54) ने भी अच्छी पारियां खेलीं.

बांग्लादेश के लिए अबू जायद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन को मिला.

मैच के दूसरे दिन मयंक की पारी ने एक ओर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड की बराबरी की, तो एक मामले में वो उनसे भी आगे निकल गए.

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन के ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर-

  • मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया. इससे पहले विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदल दिया था. इसके साथ ही मयंक के तीन शतक भी हो गए हैं.
  • मयंक ने इस पारी में 243 रन बनाए. ये टेस्ट में उनका सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 215 रन बनाए थे.
  • मयंक ने 12वीं पारी में ही दो दोहरे शतक लगा लिए हैं. सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले वो दूसरे बल्लेबाज हैं. इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के ही विनोद काम्बली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे. हालांकि मयंक डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए, जिन्होंने दो दोहरो शतकों के लिए 13 पारियों का इंतजार किया था.
  • विनोद कांबली और ब्रैडमैन के बाद मयंक अग्रवाल ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने करियर के पहले 8 टेस्ट में 2 दोहरे शतक जड़े.
  • ये पहला मौका है, जब एक ही टीम के खिलाड़ियों ने लगातार 4 टेस्ट में दोहरे शतक लगाए हों. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में मयंक (215), पुणे टेस्ट में विराट कोहली (254*) ने और रांची टेस्ट में रोहित शर्मा (212) ने दोहरे शतक जड़े थे.
  • मयंक ने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया. रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले वो सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में ये कारनामा किया था.
  • मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी में 8 छक्के जड़े. इस तरह एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के नवजोत सिंह सिद्धू के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में 8 छक्के लगाए थे.
  • अजिंक्य रहाणे ने अपनी 86 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वो 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×