बांग्लादेश ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत से मिले 149 रन के लक्ष्य को बांग्ला टाइगर्स ने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में भारत पर ये पहली जीत है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 3 नवंबर को हुए सीरीज के पहले मैच में मुशफिकुर रहीम की 60 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
IND vs BAN Live Score | मुशफिकुर रहीम बने मैच के हीरो
43 गेंदों में नॉट आउट 60 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रहीम ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs BAN Live Score | बांग्लादेश की शानदार जीत
अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे को रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर दिया. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. मेहमुदुल्लाह ने तीसरी गेंद में छक्का जड़कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
दोनों देशों के बीच हुए 9 टी20 मैचों में बांग्लादेश की ये पहली जीत है.
IND vs BAN Live Score | मुशफिकुर की 50, जीत के करीब बांग्लादेश
मुशफिकुर रहीम ने 19वें ओवर में खलील की आखिरी 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन चाहिए.
IND vs BAN Live Score | 2 ओवर में 22 रन की जरूरत
आखिरी गेंद पर मेहमुदुल्लाह ने चौका जड़कर बांग्लादेश को 127 रन पर पहुंचा दिया है. 18वें ओवर में चहल की गेंदों पर बांग्लादेश ने 13 रन बटोरे.