ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN: यहां जानिए T20 और टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज हो रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की टीम भारत दौरे के लिए पहुंच चुकी है. बांग्लादेश और भारत के बीच नवंबर के महीने में टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सिर्फ दूसरा मौका है जब बांग्लादेशी टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है.

दोनों देशों के बीच रविवार 3 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों देशों के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज हो रही है. अभी तक हर बार दोनों टीमें अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. 2 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. ये टेस्ट सीरीज आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारतीय टीम पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो सीरीज (वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका) खेल चुकी है. वहीं बांग्लादेश इसके साथ अपने टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा.

पूरी तरह हावी रहा है भारत

वनडे में भले ही बांग्लादेश ने कुछ मौकों पर भारत को जरूर हराया है, लेकिन टी20 और टेस्ट में भारत का पूरी तरह से दबदबा रहा है. दोनों देशों के बीच आज तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. भारत ने ये सभी मैच जीतकर अपना रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रखा है.

हालांकि कुछ मैच बेहद नजदीक रहे. जैसे 2016 टी20 वर्ल्ड कप का मैच और निदहास ट्रॉफी का फाइनल. इसके बावजूद भारत ने सभी मैच जीते.

वहीं टेस्ट में भी मुकाबला एकतरफा ही रहा है. बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच 2000 में भारत के ही खिलाफ खेला था. तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 9 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे.

टेस्ट में बांग्लादेश भारत को कभी कड़ी टक्कर नहीं दे पाया है. जो 2 टेस्ट ड्रॉ भी रहे, उनमें भी बारिश के कारण मैच में रुकावट आई.

भारत और बांग्लादेश आखिरी बार 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में टकराए थे. वही फाइनल, जिसमें दिनेश कार्तिक तूफानी पारी खेली थी और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी.

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

ये पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज हो रही है. 3 मैचों की सीरीज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से शुरू हो रही है. ये है टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम-

पहला टी20- 3 नवंबर

दोनों टीमों के बीच पहला मैच रविवार 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में खेला जाएगा. इस मैदान में अभी तक सिर्फ 5 टी20 मैच खेले गए हैं.

भारतीय टीम ने सिर्फ 1 मैच 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वो मैच टीम इंडिया ने 53 रन से अपने नाम किया था. बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान में खेलने के लिए उतरेगी.

दूसरा टी20- 7 नवंबर

सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में सिर्फ 2 ही टी20 मैच खेले गए हैं. दोनों बार भारतीय टीम मैदान में उतरी थी. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में भारत 6 विकेट से जीत मिली थी.

वहीं 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत को 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

तीसरा टी20- 10 नवंबर

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. ये मैदान भारत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 बार जीत मिली. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 5 रन से जीत हासिल की थी.

वहीं 2009 में श्रीलंका ने भारत को 29 रन से हराया था, जबकि 2016 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रन की हार का सामना भारत को करना पड़ा था.

वैसे इस मैदान में अभी तक कुल 11 मैच हुए हैं. इसमें से ज्यादातर मैच 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए थे. इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

बांग्लादेश की टीम सिर्फ दूसरी बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है. इससे पहले 2017 में भारत दौरे पर आई बांग्लादेशी टीम ने एक टेस्ट खेला था और उसमें भी हार का सामना करना पड़ा था.

पहला टेस्टः 14-18 नवंबर

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से शुरू होगा. ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में आज तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला गया है.

अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 321 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक और अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया था. वहीं अश्विन ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई.

दूसरा टेस्टः 22-26 नवंबर

दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास जगह बनाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला ये मैच भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. दोनों टीमों ने एक भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला और ये दोनों टीमों के लिए नया अनुभव होगा.

ईडन गार्डन्स का भारतीय क्रिकेट में बेहद खास स्थान है. भारत ने इस मैदान में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. हालांकि टीम इंडिया की जीत-हार का रिकॉर्ड इस मैदान पर लगभग बराबर है.

पिछले 85 साल में भारतीय टीम ने इस मैदान में 41 टेस्ट खेले हैं. इसमें से भारत को 12 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 20 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं.

इसी मैदान पर 2001 में हुए ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के बाद 171 रन से हराया था. उस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार 281 रन बनाए थे, जबकि हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और बांग्लादेश के टी20 स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाुकर.

बांग्लादेशः महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, ताइजुल इस्लाम.

भारत और बांग्लादेश के टेस्ट स्क्वॉड

भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.

बांग्लादेशः मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, इमरुल केयस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×