ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 2-1 से जीती T20 सीरीज, सोशल मीडिया पर चाहर ने लूटी वाहवाही

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में दीपक चाहर ने महज 7 रन देकर 6 विकेट झटके

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागपुर में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इस मैच के दौरान मैदान पर सबसे ज्यादा दीपक चाहर की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. चाहर ने महज 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट झटके साथ ही अपनी हैट्रिक भी पूरी की और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों की तरफ से भारतीय टीम को जीत की बधाई मिल रही है और मैन ऑफ द मैच बने दीपक चाहर को अलग से शाबाशी दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चाहर के प्रदर्शन की खास बात ये रही कि मैदाल में ओस होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए.

सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की टीम और चाहर की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘दीपक चाहर ने असाधारण गेंदबाजी की. उसने चतुराई के साथ गेंदबाजी की और लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर महत्वपूर्ण विकेट लिए. खासकर शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जिन्होंने ये निर्णायक मैच जिताकर टीम इंडिया को सीरीज जिताई.’’

चाहर की गेंदबाजी से वीवीएस लक्ष्मण प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि चाहर टी20 के गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं और उनके पता है कि कब कैसी गेंद फेंकनी है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और बांग्लादेश का टी20 मैच देख रहा था जब उनका स्कोर 80 पर 2 विकेट था और गेंद मैदान के हर कोने में जा रही थी. टीवी बंद किया और मैनचेस्टर सिटी बनाम लिवरपूल का मैच देखने चला गया. एक घंटे के बाद वापस आया और भारत जीत गया. गेंदबाजों ने अद्भुत खेल दिखाया.’’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दीपक चाहर की गेंदबाजी की तारीफ की और बधाई दी.

0

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया. आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 175 रनों का टारगेट रखा. भारत की ओर से केल राहुल(52) और श्रेयस अय्यर(62) ने अर्धशतक बनाया. भारतीय गेंदबाजो ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश को 144 रन पर ऑल आउट कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×