नागपुर में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इस मैच के दौरान मैदान पर सबसे ज्यादा दीपक चाहर की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. चाहर ने महज 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट झटके साथ ही अपनी हैट्रिक भी पूरी की और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों की तरफ से भारतीय टीम को जीत की बधाई मिल रही है और मैन ऑफ द मैच बने दीपक चाहर को अलग से शाबाशी दी जा रही है.
चाहर के प्रदर्शन की खास बात ये रही कि मैदाल में ओस होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए.
सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की टीम और चाहर की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘दीपक चाहर ने असाधारण गेंदबाजी की. उसने चतुराई के साथ गेंदबाजी की और लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर महत्वपूर्ण विकेट लिए. खासकर शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जिन्होंने ये निर्णायक मैच जिताकर टीम इंडिया को सीरीज जिताई.’’
चाहर की गेंदबाजी से वीवीएस लक्ष्मण प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि चाहर टी20 के गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं और उनके पता है कि कब कैसी गेंद फेंकनी है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और बांग्लादेश का टी20 मैच देख रहा था जब उनका स्कोर 80 पर 2 विकेट था और गेंद मैदान के हर कोने में जा रही थी. टीवी बंद किया और मैनचेस्टर सिटी बनाम लिवरपूल का मैच देखने चला गया. एक घंटे के बाद वापस आया और भारत जीत गया. गेंदबाजों ने अद्भुत खेल दिखाया.’’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दीपक चाहर की गेंदबाजी की तारीफ की और बधाई दी.
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया. आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 175 रनों का टारगेट रखा. भारत की ओर से केल राहुल(52) और श्रेयस अय्यर(62) ने अर्धशतक बनाया. भारतीय गेंदबाजो ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए बांग्लादेश को 144 रन पर ऑल आउट कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)