ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर बल्लेबाजों का दुश्मन बन रहा मोदी स्टेडियम,भारतीय पारी लड़खड़ाई

अबतक डेढ़ दिन का खेल हुआ है और मोटेरा के इस पिच पर 16 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर दुशमन साबित हो रही है. 205 के सस्ते स्कोर पर निपटने वाली इंग्लैंड की टीम के बाद अब भारतीय बल्लेबाजी भी लड़खड़ाती हुई दिख रही है.

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अबतक सिर्फ 146 के स्कोर पर 6 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले आर अश्विन भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके, और 13 रन बनाकर आउट हो गए. अश्विन को जैक लीच ने आउट किया.

‘फिफ्टी’ को तरसा बल्ला

भारत की तरफ से अबतक एक भी बल्लेबाज ने 50 का स्कोर नहीं पार किया है. सबसे ज्यादा 49 रन बनाकर रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान विराट कोहली जीरो रन पर आउट हुए.

चौथे विकेट के रूप में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हुए. वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने. इससे पहले कप्तान कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों आउट कराया. वहीं सिर्फ 17 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए.

मोटेरा में बल्लेबाजों की शामत

बल्लेबाजों के लिए मोटेरा का ये पिच घातक साबित हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की पूरी टीम एक दिन भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और पहली पारी में 205 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. फिलहाल डेढ़ दिन का खेल हुआ है और मोटेरा के इस पिच पर 16 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.

2 दिन में ही खत्म हुआ था तीसरा मैच

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर काफी रोमांचक रहा था. 5 दिनों तक खेला जाने वाला टेस्ट दो दिवसीय पिंक बॉल मैच बन गया था. भारत ने 10 विकेट से तीसरा मैच अपने नाम किया था. बता दें कि दो दिन में इसी पिच पर 30 विकेट गिरे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×