ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsEng: सीरीज में इंग्लैंड ने की बराबरी, 86 रनों से भारत की हार

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हो रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारत ने सभी विकेट खोते हुए 236 रन बनाए.

भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव, पांड्या और चहल ने 1-1 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 113 रनों की पारी खेली. वे मैच की आखिरी बॉल पर रन आउट हुए. वहीं मार्गन ने 53 रनों की पारी खेली

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हो रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लाबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये है टीम इंडिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में एकतरफा जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज पर कब्जा करने पर हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल कर टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने की मकसद से उतरेगी.

इससे पहले टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया था.

भारत-इंग्लैंड सीरिज पर दिल्चस्प जानकारी के लिए पढ़ेंं : वनडे का ‘सरताज’ बनने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×