ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग ने किया कोहली का बचाव, कहा- ‘नजरें नहीं, सिर्फ फॉर्म खराब’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि हैंड-आई कोऑर्डिनेशन का कोई मुद्दा नहीं है. सहवाग ने साथ ही कहा कि दबाव के कारण भी विराट आउट होते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूजीलैंड में भारतीय टीम की सीरीज में हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा था उम्र के साथ नजरें और रिफ्लैक्सेस कम हो जाते हैं और हैंड-आई कोऑर्डिनेशन बिगड़ जाता है.

स्पोर्टस्टार ने सहवाग के हवाले से लिखा है, "जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता. ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है."

हालांकि सहवाग इससे सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा,

“विराट के साथ हैंड-आई कोऑर्डिनेशन का मुद्दा नहीं है. आपका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन समय के साथ-साथ कम होता है लेकिन एक रात में नहीं. मुझे भरोसा है कि यह फॉर्म का मुद्दा है. वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं.”

विराट का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए. न्यूजीलैंड दौर पर कुल उन्होंने 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 218 रन बना पाए.

सहवाग ने कहा, "न्यूजीलैंड में गेंद काफी सीम करती है और अगर आप रन नहीं कर रहे हैं तो चुनौती ज्यादा बढ़ जाती है. जाहिर सी बात है, आप फ्रंटफुट पर खेल, गेंद को छोड़ते हुए तालमेल बैठा सकते हैं."

उन्होंने कहा,

“मेरे लिए अहम है कि आपको पता हो कि गेंद कब छोड़नी है और आप यह तब कर सकते हैं जब आप आत्मविश्वास से भरे हों. दबाव के कारण भी विराट आउट हुए.”

भारतीय टीम अब 12 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे. भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे खेलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×