ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs IRE: पहले मुकाबले में भारत DLS नियम से जीता, आयरलैंड को 2 रन से हराया

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IND vs IRE 1st T-20: आयरलैंड के खिलाफ भारत ने T-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. बारिश से प्रभावित पहले T-20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने 2 रनों से जीत दर्ज की है. जीत का फैसला डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने भारत को 140 रनों का लक्ष्य दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DLS से जीता भारत

140 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और टीम इंडिया 2 रनों से जीत गई. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 24 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 रन बनाएं. तिलक वर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

आयरलैंड ने दिया था 140 रनों का लक्ष्य

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. आयरलैंड के पहले 2 विकेट मात्र 4 रनों के स्कोर पर ही गिर गए. आयरलैंड की टीम ने पावर प्ले में 30 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद कर्टिस कैमरफ और बैरी जॉन मैकार्थी ने किसी तरह आयरलैंड की पारी को संभाला. बैरी जॉन मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन और कर्टिस कैमरफ ने 39 रन बनाए.

लगभग 11 महीनों बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज और भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकटे झटके. उन्होंने बालबर्नी और टकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2–2 विकेट चटकाए. 1 विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में गया.

सीरीज में 1-0 से भारत आगे

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने 3 मैचों के T20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर 1–0 बढ़त बना ली है अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×