ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बैटिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 सीरीज के रोमांच के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार 5 फरवरी को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड इस मैच में अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना उतर रही है, इसलिए लैथम ने टीम की कमान संभाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कंधे पर लगी चोट से विलियमसन अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, इसलिए वो 3 मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

मयंक और पृथ्वी का डेब्यू

भारतीय टीम के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी अपना वनडे करियर शुरू कर रहे हैं. टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को इस मैच में मौका दिया गया है और दोनों टीम के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा भी कि इस साल वनडे मैचों से ज्यादा अहम टी20 मुकाबले हैं, इसलिए वनडे फॉर्मेट में टीम में नए खिलाड़ियों को आजमाया जाता रहेगा.

वहीं न्यूजीलैंड के लिए भी टेस्ट बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है. ब्लंडेल कप्तान केन विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद पहली बार दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड में ही हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. हालांकि उस सीरीज में भारत को इकलौती हार हैमिल्टन में ही मिली थी.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: टाम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रांडहोम, जिमी नीशम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और मिचेल सैंटनर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×