ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 2nd ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

न्यूजीलैंड के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. कोहली ने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने हैमिल्टन में हुआ सीरीज का पहला मैच गंवा दिया था, जिसके कारण भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद अहम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैच के लिए भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए हैं. मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. टीम में बदलाव पर कप्तान विराट कोहली ने कहा,

शमी को आराम दिया गया है, क्योंकि टेस्ट सीरीज आने वाली है. नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. अतिरिक्त रफ्तार मिलेगी और काफी प्रभावित किया है. चहल ने काफी वक्त से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए कुलदीप की जगह उन्हें मौका दिया गया है.”

वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. पिछले मैच में खेलने वाले दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर को आराम दिया गया है. उनकी जगह मार्क चैपमैन और काइल जेमीसन को मौका दिया गया है.

न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 2014 में भारत के खिलाफ इसी मैदान में हुए वनडे मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था. इससे पहले भी इसी मैदान पर मार्टिन गप्टिल ने 2009 में अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक जड़ा था.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: टाम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रांडहोम, जिमी नीशम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, हैमिश बेनेट, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जेमीसन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×