ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ, 2nd Test: 3 दिन में हारा भारत, 7 विकेट से जीता NZ

भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के तीसरे दिन, दूसरे ही सेशन में भारत का करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारत के डेढ़ महीने लंबे न्यूजीलैंड दौरे का अंत भी हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार 2 मार्च को भारतीय टीम ने दूसरी पारी के अपने स्कोर 90/6 से आगे खेलना शुरू किया और सिर्फ 47 मिनट में ही बचे हुए 4 विकेट गंवा दिए.

भारत की दूसरी पारी सिर्फ 124 रन पर सिमट गई. भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली थी, जिसके आधार पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम को पहला झटका दिन के तीसरे ओवर में ही लग गया. टिम साउदी की गेंद को हनुमा विहारी (9) ने फाइल लेग पर खेलने की कोशिश की, लेकिन बैट का किनारा लगा और कीपर बीजे वॉटलिंग ने लेग साइड में एक अच्छा कैच लपक लिया. इस वक्त तक भारत ने अपने पिछले स्कोर में सिर्फ 7 रन ही जोड़े थे.

भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली थी
हनुमा विहारी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए
(फोटोः AP)

अगले ही ओवर में ऋषभ पंत भी चलते बने. पंत लगातार ट्रेंट बोल्ट की गेंदों को शरीर से दूर जाकर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे. आखिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और तीसरी गेंद पर बल्ले का किनारा लगा, जिसे वॉटलिंग ने पकड़ लिया. पंत सिर्फ 4 रन ही बना सके.

न्यूजीलैंड के टेलएंडर्स के मुकाबले भारतीय टेलएंडर्स बिल्कुल बेबस नजर आए और कोई बड़ा असर नहीं छोड़ पाए. मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए और साउदी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गए.
भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली थी
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी निराश किया और सिर्फ 4 रन बना सके
(फोटोः AP)

106 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम की उम्मीदें सिर्फ रविंद्र जडेजा पर थी कि आखिर में वो कितने रन जोड़ते हैं. जडेजा ने बोल्ट पर एक छक्का और एक चौका जड़ा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी साउदी पर 4 रन बटोरे.

दोनों ने 18 रन जोड़ लिए थे, कि तभी बुमराह एक रन चुराने की कोशिश में नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़े, लेकिन रन आउट हो गए और भारतीय पारी 124 पर ढेर हो गई.

भारत के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 24 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4, जबकि टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए.

0

जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले सेशन में लंच तक बिना विकेट गंवाए 46 रन बना लिए थे. लंच के बाद जब न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर, टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर उतरे, तो उन्होंने बिना किसी परेशानी के टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.

इस बीच लैथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के 100 रन भी पूरे हुए. भारत को पहली सफलता दिलाई उमेश यादव ने, जिन्होंने लैथम (52) को ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया.

जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन (5) का विकेट भी हासिल किया. इसी दौरान ब्लंडेल ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर वो भी बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. ब्लंडेल ने 55 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने 3 विकेट तो गंवाए, लेकिन तब तक जीत उनके हाथ में थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×