ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ, 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी टॉस में भारतीय टीम की किस्मत अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमयनस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. सीरीज का ये दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेला जा रहा है. मेजबान न्यूजीलैंड पहले ही वेलिंग्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राइस्टचर्च में सुबह हुई बारिश के कारण टॉस 45 मिनट देरी से हुआ. भारतीय टीम में इस मैच के लिए 2 बदलाव किए हैं. रविंद्र जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है, जबकि चोट के कारण टीम इंडिया को मजबूरी में ईशांत को बाहर करना पड़ा और उमेश यादव को मौका मिला है.

वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है. स्पिनर एजाज पटेल को बाहर बैठाया गया है और तेज गेंदबाज नील वैग्नर की वापसी हुई है. वैग्नर हाल ही में पिता बने हैं, जिसके कारण वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. इस तरह न्यूजीलैंड ने मैच के लिए पूरी तरह से तेज गेंदबाजी आक्रमण उतारा है.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य राहणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रांडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), नील वेग्नर और ट्रेंट बोल्ट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×