ADVERTISEMENTREMOVE AD

विलियमसन को खेलते देख एक बार लगा मैच हाथ से निकल गयाः विराट कोहली

केन विलियमस ने न्यूजीलैंड के लिए 95 रन बनाए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने बुधवार 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया और मैच के साथ ही सीरीज भी जीत ली. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक समय लग रहा था कि वह मैच हार गए हैं और इसका कारण कीवी कप्तान केन विलियम्सन की पारी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. कप्तान की 95 रनों की पारी के दम पर मेजबान टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी पांच गेंदों में कहानी बदल गई और मैच टाई हो गया, जिसके कारण सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला और भारत ने जीत हासिल की.

मैच के बाद कोहली ने कहा,

“एक समय तो मुझे लगा कि हम हार गए. जिस तरह से केन ने बल्लेबाजी की और 95 रन बनाए वो शानदार है. उनके लिए बुरा लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब समय आपके खिलाफ हो और आप ऐसी पारी खेलो तो कैसा महसूस होता है.”

आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था लेकिन मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर की गिल्लियां बिखेर दी थीं.

कोहली ने इस पर कहा,

“आखिरी गेंद पर हमारी चर्चा हुई थी कि हमें स्टम्प्स को ही निशाना बनाना है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक रन तो बनता ही.”

रोहित ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली और फिर सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जरूरी 10 रन बनाते हुए टीम की जीत दिलाई.

रोहित के बारे में उन्होंने कहा,

“दोनों पारियों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर आखिरी दो गेंदों पर. हमें पता था कि अगर वह एक हिट लगा देंगे तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा.”

कोहली ने कहा है कि उनकी टीम की कोशिश इस सीरीज को 5-0 से जीतने की है.

उन्होंने कहा, "हम बाकी के बचे दोनों मैच जीतना चाहेंगे लेकिन साथ ही यह जरूरी है कि हम दूसरे खिलाड़ियों को भी समय दें."

2008-09 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसके बाद से भारतीय टीम पहली बार कोई टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. खास बात ये है कि दोनों देशों के बीच इस सीरीज से पहले 11 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें से भारत ने सिर्फ 3 ही जीते थे, लेकिन इस बार भारत ने अकेले एक ही सीरीज में लगातार 3 मैच अपने नाम कर लिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×