ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: भारत जीता मैच, चौथे मैच में भी न्यूजीलैंड को करारी हार

पांच T20I मैचों की सीरीज पर 3-0 आगे भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन में आज खेला जा चुका है. भारत ने न्यूजीलैंड को चौथे मैच में भी करारी शिस्कत दी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ. कीवी टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन बनाने थे. विराट कोहली और केएल राहुल ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.

पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी. सीरीज के तीसरे मैच में सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के मारकर मैच के साथ सीरीज को भी टीम के नाम कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम के लिए अब चौथे मैच में प्रतिष्ठा बचाने की बात है. लगातार हार का सामना कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इस सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरी थी. वहीं भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद उत्साह के साथ मैदान पर आई थी. जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं मैच का प्रसारण.

India vs New Zealand Super Over:

न्यूजीलैंड का सुपर ओवर-

पहली गेंद- 2 रन

दूसरी गेंद- चौका

तीसरी गेंद- 2 रन

चौथी गेंद- विकेट

पांचवीं गेंद- चौका

छठवीं गेंद- 1 रन

भारत का सुपर ओवर-

पहली गेंद- छक्का

दूसरी गेंद- चौका

तीसरी गेंद- (केएल राहुल) विकेट

चौथी गेंद- 2 रन

पांचवीं गेंद- चौका (भारत ने जीता मैच)

छठवीं गेंद-

India vs New Zealand Score:

  1. तीसरे मैच के बाद अब चौथे मैच की जीत का फैसला भी सुपर ओवर से होगा.
  2. न्यूजीलैंड को 1 गेंद पर 2 रन चाहिए. अब सवाल यह है कि क्या इस जीत का फैसला सुपर ओवर से होगा.
  3. न्यूजीलैंड के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. कीवी का स्कोर- 163/5 है. जीत के लिए टीम को 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए.
  4. न्यूजीलैंड को 14 गेंदों पर 12 रन जीत के लिए चाहिए. कीवी टीम का स्कोर 154/3 है. (ओवर-17.5)
  5. न्यूजीलैंड टीम ने अपने तीन विकेट गवां दिए हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 44 गेंदों पर 66 रन चाहिए. अभी न्यूजीलैंड टीम का लाइव स्कोर-100/3 है. (ओवर12.4)
  6. भारत ने न्यूजीलैंड को 166 रनों का लक्ष्य दिया है. मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम ने एक विकेट गवां कर 5 ओवर में 29 रन बनाए हैं. कीवी टीम को 89 गेंदो पर 137 रन चाहिए.
  7. सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम के चौथे मैच में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. भारत का स्कोर 104/6 है. (ओवर- 14)
  8. भारत एक के बाद एक विकेट गवां रहा है. 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो चुके हैं. भारत का स्कोर 48/2 है. (ओवर-4.3)
  9. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 14/1 है. (ओवर-1.4) है.

India vs New Zealand 4th T20I Cricket Match Streaming and Telecast

India vs New Zealand: कब खेला जाएगा T20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मैच 31 जनवरी शुक्रवार यानी आज खेला जा चुका है.

India vs New Zealand: कहां खेला जाएगा T20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs New Zealand: कितने बजे शुरू होगा T20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ था. सबसे पहले मैदान में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम उतरी थी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs New Zealand: टीवी पर कहां देखें मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के चौथे T20 मैच को स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया गया था. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी लाइव प्रसारण हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs New Zealand: ऑनलाइन ऐसे देखें मैच को लाइव

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के चौथे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×