ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: इस खास हथियार से न्यूजीलैंड में कमाल करेंगे इंडियन बॉलर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक संदेश तो दे ही दिया कि वो सिर्फ श्रीलंका, वेस्टइंडीज या बांग्लादेश जैसी टीमों को नहीं बल्कि बड़ी और मजबूत टीमों को भी हराना जानती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही वनडे सीरीज में मिली हार और फिर 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शिकस्त के बाद ये चर्चा आए दिन होती थी. अब भारतीय टीम की अगली चुनौती न्यूजीलैंड है. 24 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में भारत को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.

इससे पहले टीम इंडिया की जीत के उस पहलू पर बात करते हैं जो चर्चा करने लायक है. एक सीरीज, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज विराट कोहली रहे, दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच केएल राहुल रहे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा, उसमें गेंदबाजों का रोल बहुत शानदार रहा.

इसमें भी एक खास पक्ष था जो काबिले तारीफ है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपनी ‘यॉर्कर’ गेंदों से ऑस्ट्रेलिया को जमकर परेशान किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए
मोहम्मद शमी ने इस सीरीज में अपनी बेहतरीन यॉर्कर्स से कई विकेट लिए
(फोटोः AP)

डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने पहले वनडे में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी उसके बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि इन दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज हल्के पड़ रहे हैं. लेकिन अगले पांच दिनों के भीतर ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.

और उनका सबसे मजबूत हथियार बनी- यॉर्कर.

निशाने पर सटीक पड़ीं यॉर्कर

ये बात बिल्कुल डंके की चोट पर कही जा सकती है कि इतनी सटीक और पैनी ‘यॉर्कर’ गेंद बहुत कम सीरीज में ही देखने को मिलती हैं. आपकी सुविधा के लिए आसान भाषा में बता दें कि जब कोई गेंदबाज बल्लेबाज के स्टंप्स पर निशाना साधकर बिल्कुल उसी के सामने टप्पे वाली गेंद फेंकता है उसे यॉर्कर कहते हैं. जो फुल लेंथ डिलेवरी होती है. बल्लेबाज के पैर और बल्ले के बीचों बीच फेंकी गई इस गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल काम रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने जो ‘यॉर्कर’ गेंद फेंकी उसमें करीब 85 फीसदी गेंद सटीक थीं. सटीक यॉर्कर से मतलब ये है कि गेंद का टप्पा बिल्कुल सही जगह पर था.

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि यॉर्कर गेंद अगर सटीक ना पड़े तो फुल टॉस में तब्दील हो जाती है. जिस पर शॉट खेलना बल्लेबाज के लिए आसान होता है. विश्व क्रिकेट में जोएल गार्नर, वसीम अकरम, वकार यूनिस, इवान चैटफील्ड, डैनी मॉरिसन, शेन बॉन्ड, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज अपनी यॉर्कर गेंदों के लिए विख्यात रहे हैं.

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी में सबसे ज्यादा सटीक यॉर्कर गेंद शमी ने डाली. वैसे भी बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे थे इसलिए गेंदबाजी की कमान एक तरह से मोहम्मद शमी के हाथ में ही थी. उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

मोहम्मद शमी ने इस सीरीज में भारत की तरफ से 7 विकेट लिए. इसमें से 4 विकेट उन्होंने यॉर्कर गेंदों पर ही लिए. नवदीप सैनी ने भी सीरीज में 3 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह को विकेट भले ही एक ही मिला लेकिन उन्होंने भी अपनी घातक ‘यॉर्कर्स’ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया.

यही वजह है कि सीरीज में उनका इकॉनमी रेट बेहतरीन रहा. जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में सिर्फ 4.58 की इकॉनमी से 3 मैच में 120 रन दिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए
चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 विकेट मिला लेकिन सबसे किफायती गेंदबाज रहे
(फोटोः BCCI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड में भी होगा कमाल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी को मुंबई में खेले गए पहले मैच में भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेरंग दिखी थी. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 256 रनों का लक्ष्य रखा था, जो ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 37.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

उस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जमकर पिटाई हुई थी. शमी ने 7.4 ओवर में 58 और बुमराह ने 7 ओवर में 50 रन लुटाए थे. बतौर ऑलराउंडर टीम में खेल रहे शार्दुल ठाकुर को तो सिर्फ 5 ओवर में 43 रन पड़े थे.

भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर रवाना हो रही है. न्यूजीलैंड के लिए चुनी गई टी-20 टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी तीनों ही शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के इस मुश्किल दौरे में इन तीनों गेंदबाजों की यॉर्कर में अगर यही पैनापन रहा तो इस बात पर मोहर लग जाएगी कि इस समय विश्व क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा घातक कोई और नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×