आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भि़ड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है. भारत विश्व कप के इतिहास में 8वीं और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत अपने सभी नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा हैं तो वहीं न्यूजीलैंड पांच मैच में जीत हासिल कर यहां पहुंचा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल से जुड़ी सभी अपडेट के लिए आप बने रहिए क्विंट हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ
India vs New Zealand: वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
India vs New Zealand: शमी ने लगाया विकेटों का छक्का!
मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को आउट कर अपना छठा विकेट हासिल किया. इसी के साथ वे इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
India vs New Zealand: शमी ने झटका पांचवा विकेट!
मोहम्मद शमी ने डायरेल मिचेल को आउट करके अपना इस मैच में पांचवा विकेट हासिल किया.
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड को 36 गेंदों में 99 रनों की जरूरत
न्यूजीलैंड के लिए अब मैच मुश्किल होता जा रहा है. आखिरी 6 ओवर में 99 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. मिचेल सेंटनर और डायरेल मिचेल फिलहाल बल्लेबाजी पर हैं.