ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: पहले मैच में मयंक और पृथ्वी शॉ करेंगे ODI डेब्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में पहला वनडे मैच खेला जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार 5 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. हैमिल्टन में होने वाले इस पहले मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार 4 फरवरी को कहा कि पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे, जबकि केएल राहुल विकेटकीपिंग के साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैमिल्टन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि टीम ने रोहित की जगह ओपनर के लिए रिक्वेस्ट की है.

“रोहित का वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वनडे में पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे और जो भी रिप्लेसमेंट होगा, हम ओपनर के लिए निवेदन करेंगे. लोकेश राहुल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. हम चाहते हैं कि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालें.”
विराट कोहली

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद BCCI ने मंगलवार सुबह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने का ऐलान किया. BCCI के ऐलान और कोहली के बयान से साफ है कि मयंक अग्रवाल ही पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये दोनों ही खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी होगा. दोनों ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ही अपना करियर शुरू किया है. पृथ्वी ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जबकि मयंक ने भी 2018 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.

कोहली के बयान से एक संकेत और मिलता है कि ऋषभ पंत को एक बार फिर बाहर ही बैठना पड़ेगा. पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा था. हालांकि फिट होने के बाद भी उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया गया.

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया. अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×