ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड परेशान,2 बड़े खिलाड़ी चोटिल

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम का भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल है. इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान फ्रेक्चर हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे टेस्ट के दौरान बोल्ट के दायें हाथ में फ्रेक्चर हुआ था जब उन्हें मिचेल स्टार्क की गेंद लगी थी. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना तय नहीं है.

स्टीड ने बुधवार 8 जनवरी को बयान में कहा,

‘‘दायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण बोल्ट अभी आराम कर रहे हैं और वह इस हफ्ते गेंदबाजी शुरू करेंगे.’’

उन्होंने कहा, “इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उनका उपलब्ध होना तय नहीं है और अगले कुछ हफ्तों में हम उन पर करीबी नजर रखेंगे.’’

वहीं न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा 27 साल के टॉम लैथम सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे. उनकी दायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा,

‘‘एक्स-रे में टॉम लैथम की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. दायें हाथ की छोटी उंगली में फ्रेक्चर के बाद उन्हें लगभग चार हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है.’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-3 के क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड को इस महीने भारत की मेजबानी करनी है.

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की शुरुआत ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगी जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे. लैथम और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी भी चोटिल हैं.

(इनपुटः भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×