ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: लगातार दूसरे सुपर ओवर मैच में भारत की सुपरहिट जीत

हैमिल्टन के बाद वेलिंग्टन में भी न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर वेलिंग्टन में टी20 सीरीज का चौथा मैच अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने पांचवी गेंद में पूरा कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपर ओवर में भारत की ओर से बल्लेबाजी के लिए उतरे केएल राहुल ने पहली दो गेंदों में ही लगभग जीत पक्की कर ली थी. एक बार फिर न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी गेंदबाजी के लिए उतरे और राहुल ने पहली गेंद को छक्के और दूसरे को चौके में तब्दील कर लक्ष्य को आसान कर दिया.

हालांकि अगली गेंद पर राहुल आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने चौथी गेंद पर चालाकी से 2 रन लिए और पांचवी गेंद पर चौका जड़कर भारत को लगातार चौथी जीत दिला दी.

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो उतरे. भारत की ओर से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए उतरे.

इस ओवर में भारतीय फील्डरों ने 2 कैच टपकाए लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 13 रन दिए.

6 गेंद में 7 रन नहीं बना पाया न्यूजीलैंड

इससे पहले हैमिल्टन की तरह ही वेलिंग्टन में भी चौथा टी20 मैच आखिरी ओवर में टाई हो गया. आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवा दिए और शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन देकर भारत को एक बार फिर हार से बचा लिया और मैच सुपर ओवर में चला गया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा था.

मुनरो-सेइफर्ट लाए जीत के करीब

भारत से मिले 166 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने जल्द ही ओपनर मार्टिन गप्टिल का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद ओपनर कॉलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने टीम को संभाला. मुनरो ने जल्द ही अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

92 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा, जब विराट कोहली का सीधा थ्रो विकेट पर लगा और मुनरो (64) रन आउट हो गए. अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने टॉम ब्रूस (0) को बोल्ड कर भारत की वापसी कराई.

पिछले 3 मैचों में निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी कर रहे सेइफर्ट को इस मैच में तीसरे नंबर पर ही उतार दिया गया. सेइफर्ट ने इसका पूरा फायदा उठाया और टीम के भरोसे को सही साबित किया.

पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद सेइफर्ट ने मुनरो के साथ मिलकर पारी को संभाला. एक तरफ से मुनरो तेजी से रन बना रहे थे, तो सेइफर्ट दूसरा छोर संभालकर रनों की रफ्तार को गिरने नहीं दे रहे थे. सेइफर्ट ने अपने करियर का दूसरा टी20 अर्धशतक जड़ा.

सेइफर्ट और रॉस टेलर ने चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और टीम को जीत के बेहद करीब ले आए. ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड इस बार तो जीत ही जाएगा, लेकिन 19वें ओवर में नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन दिए.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन दूर न्यूजीलैंड एक बार फिर नाकाम रहा. पहली ही गेंद पर रॉस टेलर ने कैच थमा दिया, जबकि तीसरे गेंद पर सेइफर्ट भी रन आउट हो गए. आखिरी 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर भारत ने एक बार फिर मैच सुपर ओवर में धकेल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×