ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम का ऐलान,पृथ्वी शॉ की वापसी

ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भी टीम में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में विराट कोहली (कप्तान) मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान) और हनुमा विहारी शामिल किए गए हैं. ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है.

21 फरवरी से शुरू होगा टेस्ट मैच

भारतीय टीम को 5 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद 21 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान और सभी फॉर्मेट में टीम के ओपनर रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन और हार्दिक पांड्या भी चोट की वजह से हैं बाहर

रोहित से पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी चोट के कारण इस दौरे के शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे. शिखर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को बेंगलुरु में हुए सीरीज के तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण धवन को सीरीज से बाहर बैठना पड़ा. वहीं ईशांत शर्मा को विदर्भ के खिलाफ 20 जनवरी को रणजी मैच में गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की संभावनाएं खत्म हो गई थीं. इन दोनों के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते वो पूरे न्यूजीलैंड दौरे से ही बाहर हो गए थे. सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले बताया भी था कि टेस्ट टीम का चयन हो चुका है और कुछ दिनों में ऐलान भी हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×