ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, KL राहुल ने भी पूरे किए 2000 रन

IND vs PAK| रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 49 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक और महामुकाबला श्रीलंका में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. पिछले मैच की तरह यह मैच भी बारिश से बाधित हुआ, लेकिन इसमें भारत की तरफ से खिलाड़ियों ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किए.

इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक के साथ कई उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रोहित ने इस मैच में 49 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 52 गेंदों में 58 रन बनाए. खास बात ये रही कि गिल ने इसमें 10 चौके जड़े. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर की बराबरी

रोहित शर्मा ने आज अपने अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. एशिया कप में सचिन के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ऐसा 9 बार किया है. अब रोहित शर्मा ने भी उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

कुमार संगाकारा के नाम ODI एशिया कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 12 अर्धशतक लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित ने सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित एशिया कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एशिया कप में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. इसमें दूसरे नंबर पर सचिन हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में 5 अर्धशतक जड़े थे.

  • 6- रोहित शर्मा vs पाकिस्तान

  • 5- सचिन तेंदुलकर vs श्रीलंका

  • 5- कुमार संगाकारा vs भारत

  • 5-सनथ जयसूर्या vs बांग्लादेश

0

सबसे ज्यादा मैच खेलने में दूसरे नंबर पर

इस मैच के साथ रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनका ये 25वां मैच है. मुश्फिकुर रहीम और सनथ जयसूर्या के साथ वे इस लिस्ट में दूसरे पर हैं. पहले नंबर पर यानी एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने कुल 28 मुकाबले खेले हैं.

शाहीन अफरीदी को पहले ही ओवर में छक्का

पारी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ दिया. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ODI क्रिकेट में इससे पहले किसी बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी को पहले ही ओवर में छक्का नहीं जड़ा था. इस ओवर में रोहित ने पहली 5 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.

केएल राहुल ने पूरे किए ODI करियर के 2 हजार रन

भारत के एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी केएल राहुल ने इस मैच में अपने ODI करियर के 2000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने 53 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने भी 53 पारियों में ही 2000 रन पूरे किए थे. इस मैच से पहले राहुल 2000 रन पूरा करने से महज 14 रन दूर थे. ODI में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड (48 पारियों में) शिखर धवन के नाम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×