भारत और पाकिस्तान के बीच की क्रिकेट जंग काफी मशहूर है. भारत की सीनियर टीम अब तक एक बार भी पाकिस्तानी टीम से वर्ल्ड कप में नहीं हारी है नहीं पाई है. वहीं आज यानी 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था.
अगर आप भी भारत और पाकिस्तान के आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
Ind vs Pak Cricket Match Live Score:
- अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 172 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के सामने पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 43.1 ओवर में ही पवेलियन लौट गई.
- पाकिस्तान का लाइव स्कोर 134/4. (ओवर-33).
- पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 79 रन बनाए हैं. भारतीय टीम ने पाक टीम के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका अभी तक नहीं दिया है.
- पाकिस्तान का इस वक्त लाइव स्कोर 13.3 ओवर पर 51 रन है. पाक टीम अपने दो विकेट खो चुकी है.
- भारतीय टीम में थोड़ा उत्साह है. पाकिस्तान ने 8.5 ओवर में अपना दूसरा विकेट गवां दिया है. पाकिस्तान का स्कोर-34/2 है.
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट गवां कर 3.4 ओवर में 17 रन बना लिए हैं.
Ind vs Pak U19: कब खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मैच आज यानी 4 फरवरी को खेला जाएगा.
Ind vs Pak U19: कहां खेला जाएगा मैच
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका में Potchefstroom के Senwes Park मैदान पर खेला जा रहा है.
Ind vs Pak U19: कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत बनाम पाकिस्तान Under 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं आधा घंटा पहले यानी 1 बजे टॉस हो चुका है.
Match Live TV Telecast: ऐसे देखें मैच को लाइव
भारत बनाम पाकिस्तान (India versus Pakistan) आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देख सकते हैं.
Ind vs Pak Live Streaming: ऑनलाइन कैसे देखें मैच
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन मैच को Jio App पर भी देख सकते हैं. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को, जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)