ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन और रोहित के शानदार शतक, पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड में आमने-सामने हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया की 9 विकेट से जीत

भारतीय ओपनर्स ने कमाल कर दिया और टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने सिर्फ 39.3 ओवर में ही पाकिस्तान से मिला 238 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए, तो वहीं अंबाति रायडू 12 के स्कोर पर नाबाद रहे. इससे पहले शिखर धवन ने 100 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की.

इस जीत के साथ टीम इंडिया के सुपर-4 राउंड की पॉइंट्स टेबल में दो जीत के साथ सबसे ज्यादा पॉइंट हैं और वो लगभग फाइनल में पहुंच गए हैं.

11:39 PM , 23 Sep

रोहित शर्मा ने जड़ा 19वां शतक

शर्मा जी के लड़के ने कमाल की बल्लेबाजी की और 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये उनके करियर का 19वां शतक रहा. इस एशिया कप में रोहित की ये पहली सेंचुरी है.

भारत का स्कोर- 36 ओवर में 221/1, लक्ष्य- 238 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:28 PM , 23 Sep

धवन रन आउट

ओह! टीम इंडिया ये मैच 10 विकेट से नहीं जीत पाएगी. शिखर धवन 100 गेंदों में 114 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.

भारत का स्कोर- 33.3 ओवर में 210/1, लक्ष्य- 238 रन

0
11:23 PM , 23 Sep

शिखर धवन ने ठोका शतक

सिर्फ 95 गेंदों पर धवन ने धमाका किया और शानदार शतक ठोक दिया. इस एशिया कप में ये धवन का दूसरा शतक रहा. धवन के वनडे करियर का ये 15वां शतक रहा.

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड में आमने-सामने हैं
पाकिस्तान के खिलाफ धवन का शतक
(फोटो: BCCI)

भारत का स्कोर- 33 ओवर में 208/0, लक्ष्य- 238 रन

11:15 PM , 23 Sep

शतक के करीब शिखर धवन और रोहित शर्मा

भारत के गब्बर आज खूब गरज रहे हैं. एशिया कप में अपने दूसरे शतक की ओर शिखर धवन बढ़ रहे हैं. कप्तान रोहित भी 90’S में पहुंच गए हैं.

भारत का स्कोर- 30.4 ओवर में 186/0, लक्ष्य- 238 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Sep 2018, 1:48 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×