ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर भारत की दूसरी जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड

भारत ने पाकिस्तान को पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस ही नजर आए और पूरी टीम 43.1 ओवर में ही सिर्फ 172 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए.

वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने इस मैच में भी अपना असर डाला और 2-2 विकेट हासिल किए.

जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की मदद से सिर्फ 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. यशस्वी ने 105 रन बनाए, जबकि उनके साथ दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन बनाए. दोनों नॉट आउट पवेलियन लौटे.

0

India vs Pakistan U-19 CWC: भारत की जीत में बने रिकॉर्ड

  • भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 2016 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2018 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था.
  • 4 बार की चैंपियन भारतीय टीम कुल सातवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2000, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में भी भारत फाइनल में पहुंचा था.
  • भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में हराया है. इससे पहले 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान पर 203 रन से जीत दर्ज की थी.
  • दोनों देशों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये तीसरी टक्कर थी. भारत ने इनमें से 2 सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है, जबकि एक जीत पाकिस्तान के नाम रही.
  • भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये 10वां मुकाबला था. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने अब पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. दोनों ने 5-5 मैचों में जीत दर्ज की है.
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ये लगातार 10वीं जीत है. भारत की जीत का ये सिलसिला 2010 से चला आ रहा है. आखिरी बार 2010 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हार का सामना करना पड़ा था. बेन स्टोक्स ने उस मैच में शतक जड़ा था.
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार 11वीं बार विरोधी टीम को ऑल आउट कर दिया. 2018 वर्ल्ड कप से अब तक भारत का ये सिलसिला चल रहा है. इससे पहले लगातार 10 बार का रिकॉर्ड भी भारत के नाम था, जो 2006 से 2008 वर्ल्ड कप तक चला था.
  • अंडर-19 वनडे के पिछले 20 मैचों में 19वीं भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.
  • 2016 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 17 मैचों में से 16 मैच में जीत दर्ज की है. इकलौता मैच जिसमें टीम इंडिया हारी थी, वो 2016 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था, जिसमें वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था.
  • यशस्वी जायसवाल ने इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से पहला शतक लगाया. अपनी 105 रनों की पारी में यशस्वी ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े.
  • यशस्वी जायसवाल ने चौथी बार इस वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा का स्कोर पार किया. इससे पहले यशस्वी ने 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसके साथ ही यशस्वी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी के 5 पारियों में 312 रन हैं, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के रविंदु रसंथा हैं, जिनके 286 रन हैं.
  • रवि बिश्नोई ने इस मैच में 2 विकेट लिए. उनके अब इस टूर्नामेंट में 13 विकेट हो गए हैं. वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. कनाडा के अखिल कुमार (16) और ऑस्ट्रेलिया के तनवीर सांघा (15) के बाद वो तीसरे नंबर पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×