ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK सेमीफाइनलः पाकिस्तानी बल्लेबाज नाकाम, 172 रन पर टीम ढेर

भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 172 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी कप्तान रोहेल नजीर ने पोचेफ्स्ट्रूम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने उनका ये फैसला गलत साबित किया और दूसरे ही ओवर में सुशांत मिश्रा ने ओपनर मोहम्मद हुराइरा (4) को पवेलियन लौटा दिया.

जल्द ही कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई को अटैक पर उतारा. बिश्नोई को उतारने का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को एक और सफलता दिला दी. बिश्नोई की गेंद पर फहद मुनीर बिना खाता खोले आउट हो गए.

दूसरे सलामी बल्लेबाज हैदर अली और कप्तान रोहेल नजीर ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की.

77 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाने वाले हैदर 96 के कुल स्कोर पर आउट हो गए और इसी के साथ पाकिस्तान के विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया. कप्तान 169 के कुल स्कोर पर टीम के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे.

आखिर में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज रहे मोहम्मद हैरिस ने 21 रन बनाकर टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके.

भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए. अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×