ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: पाक बल्लेबाज कुछ ऐसे हुआ आउट, ट्विटर पर हो गई खिंचाई

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में ये तीसरा सेमीफाइनल मैच है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने जल्द ही अपने विकेट गंवा दिए. मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज कासिम अकरम जिस तरह से रन आउट हुए, उससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का मजाक बनने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने दूसरे ओवर में ही ओपनर मोहम्मद हुराइरा को आउट कर अच्छी शुरुआत की. 10 ओवर होने तक पाकिस्तान ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया.

इसके बाद हैदर अली और रोहेल नजीर के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद हैदर अली आउट हो गए. 100 रन से पहले ही 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पारी संभालने के बजाए कुछ ऐसा किया कि टीम को विकेट का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही मजाक भी बन गया.

31वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर कासिम अकरम ने कवर्स पर ड्राइव खेला और तुरंत रन के लिए दौड़ पड़े. नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान रोहेल ने रन लेने से मना किया, लेकिन कासिम दौड़ते हुए नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए. भारतीय फील्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी और कीपर ध्रुव जुरेल ने आसानी से रन आउट कर दिया.

कासिम अकरम सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए. वहीं ट्विटर पर दोनों देशों के फैंस ने पाकिस्तानी टीम का खूब मजाक बनाया.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में ये 10वीं भिड़ंत है. पाकिस्तान अभी तक 5 बार जीता है, जबकि भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों देशों के बीच सेमीफाइनल में ये तीसरी टक्कर है. दोनों ने एक-एक बार सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×