ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019:विराट-रोहित से ही नहीं, बुमराह-चहल से भी डर लगता है साहब!

भारत ने वर्ल्ड कप में दूसरी बार साउथ अफ्रीका को हराया

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में 5 जून को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. टीम ने लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में जीत से अभियान की शुरुआत की. साउथ अफ्रीका की ये वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार है.

साउथ अफ्रीका के 227 रन के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा ने केएल राहुल और फिर धोनी के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की और टीम को जीत तक पहुंचाया.

रोहित शर्मा ने अपना 23वां शतक भी लगाया और वो सबसे ज्यादा शतक के मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल गए. भारत की तरफ से उनसे आगे अब सिर्फ विराट कोहली (41) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं.

टीम इंडिया ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. खास तौर पर टीम इंडिया की गेंदबाजी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. टीम इंडिया की इस गेंदबाजी को अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय बॉलिंग लाइन-अप बताया जा रहा है. गेंदबाजों ने पहले ही मैच में उसे साबित भी किया.

चहल ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में 4 विकेट चटका दिए और भारत के लिए वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के मामले में वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले मोहम्मद शमी हैं. शमी ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

चहल ने अपनी रफ्तार में वेरिएशन किये और लगातार विकेट पर ही गेंदबाजी की. उसका फायदा उन्हें मिला, जब उन्होंने एक ही ओवर में वैन डर डुसेन और फाफ डु प्लेसी को आउट किया. उनके साथी कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोका और फिर जेपी डुमिनी का अहम विकेट भी लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी साबित किया कि वो वनडे के नंबर एक गेंदबाज यूं ही नहीं हैं. उन्होंने शुरुआती 6 ओवरों में ही हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक को पैवेलियन भेज दिया.

गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी वेरिएशन दिखाई और 44 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने पांचवे गेंदबाज की भूमिका भी बखूबी निभाई और साउथ अफ्रीका को ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दिए.

इस प्रदर्शन से इतना तो साफ है, कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सिर्फ मजबूत बैटिंग लाइन-अप के लिए ही नहीं जानी जाएगी, बल्कि अपनी उतनी ही मजबूत गेंदबाजों की लाइन-अप के दम पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×