ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs SA: चहल-बुमराह के सामने पस्त साउथ अफ्रीका, 227 रन पर रोका

युजवेंद्र चहल ने 4 और बुमराह ने 2 विकेट लिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी उसने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को बिल्कुल उसी तरह का प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोक दिया.

द रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में युजवेंद्र चहल की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन में आखिर में क्रिस मौरिस (42) और कागिसो रबाडा (31 नॉट आउट) ने 8वें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर 227 तक स्कोर पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह की शानदार शुरुआत

तेज गेंदबाजों ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दी. भुवनेश्वर ने शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन नहीं करने दिए. वहीं बुमराह ने रन रोकने साथ शुरुआत में ही भारत को दो सफलताएं दिला दीं.

बुमराह ने अपना पहला शिकार चौथे ओवर में 11 के कुल स्कोर पर हाशिम अमला (6) को बनाया. दूसरे सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी क्विंटन डी कॉक (10) को भी बुमराह ने आउट किया. वह 24 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

चहल का चौका

बुमराह के बाद साउथ अफ्रीका के विकेट लेने का जिम्मा चहल ने संभाला. इस मैच में चहल और उनके जोड़ीदार चाइनामैन कुलदीप यादव ने वही किया जो वह करते आ रहे थे. मिडिल ओवर्स में इन दोनों ने साउथ अफ्रीका को रन के लिए तरसाया और दबाव बना विकेट निकाले.

पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रासी वान डर डुसेन 22 रनों के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका विकेट 78 के कुल स्कोर पर गिरा. कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चहल को पढ़ने में गलती कर बैठे और 80 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. डु प्लेसिस ने 38 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका ने सात विकेट 158 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे. यहां से मौरिस और रबादा ने स्कोर बोर्ड चलाए भी रखा और विकेट भी बचाए रखे. मौरिस आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच हुए. उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए.

भुवनेश्वर ने पारी की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर (0) का विकेट लिया. चहल के चार विकेट के अलावा बुमराह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए. चहल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर दिया है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×