ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के करिश्माई रिकॉर्ड के बावजूद भारत रह गया जीत से दूर

जोहान्सबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test) के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज अब एक एक से बराबरी पर पहुंच गई.

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में 7 बल्लेबाजों को वापस भेजा था, लेकिन उनके इस करिश्मे के बादजूद भारत जीत से दूर रह गया. भारत के ये साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका था.

इस सीरीज में कई चीजें पहली बार हुई, आइए उन्हें देखते हें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शार्दुल ठाकुर ने बनाया रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर ने इस मैची की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया. उन्होंन कुल 7 विकेट हासिल किए. वो साउथ अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंगबाज बने. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत विरोधी टीम को पहली पारी में 229 के स्कोर पर रोक पाने में कामयाब रहा.

लेकिन शार्दुल इस मैच नें चोटिल भी हो गए और दूसरी पारी में कोई करिश्मा नहीं दिखा सके. भारत को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

बतौर कप्तान केएल राहुल को पहले ही टेस्ट में मिली हार 

विराट कोहली के चोटिल होने के बाद बतौर कप्तान केएल के लिए ये पहला ही टेस्ट था. एक कप्तान के रूप में उन्हें पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल इस तरह की शुरुआत की उम्मीद तो नहीं रखते थे. हालांकि उन्होंने पहली पारी में बल्ले से शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को एक सम्मानजनक स्थिती में पहुंचाने में कामयाब रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोहान्सबर्ग में पहली बार हारी टीम इंडिया

भारत के लिए ये जोहान्सबर्ग में अब तक खेले 6 मैचों में ये पहली हार है. इससे पहले 5 मैचों में भारत 2 जीता था और 3 ड्रॉ रहे थे. भारत ने इस मैदान पर न हारने के अपने रिकॉर्ड को गंवा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×