भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और तय समय से करीब 3 घंटे बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. हालांकि मैच में टॉस हो चुका था, लेकिन खेल शुरू होने से करीब 10 मिनट पहले ही जोरदार बारिश शुरू हो गई.
नए साल के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया और इसके फैंस को बारिश ने निराश किया. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में रविवार 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना था. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन खेल शुरू होता, उससे पहले ही बारिश शुरू हो गई.
बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का अगला मुकाबला मंगलवार 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
शिखर और बुमराह की वापसी
इस सीरीज के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन ने चोट के बाद टीम में वापसी की है.
बुमराह ने अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेले थे और इसके बाद से ही वो चोट के कारण टीम से बाहर हैं. बुमराह ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टी20 मैच खेला था.
वहीं शिखर धवन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अपना आखिरी मैच खेला था. इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए.
धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने बतौर ओपनर अपनी जगह मजबूत की है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में धवन इसका फायदा उठाकर अपनी जगह वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे.
भारत का दबदबा
भारतीय टीम ने अभी तक इस फॉर्मेट में श्रीलंका पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 11 और श्रीलंका सिर्फ 5 मैच ही जीत पाया है.
2016 से अभी तक दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं, जिसमें से भारत ने 8 और श्रीलंका को सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है. हालांकि आखिरी बार दोनों टीमें मार्च 2018 में भिड़ी थीं, जिसमें श्रीलंका को जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)