वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की ऐतिहासिक पारी की मदद से श्रीलंका को आखिरी लीग मैच में 7 विकेट से हरा दिया. हेडिंग्ले में हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपना पांचवा शतक लगाया, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज का नया रिकॉर्ड है. भारत ने सिर्फ 43.3 ओवरों में 265 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया, जो वनडे में उनके करियर का दूसरा शतक है.
India vs Sri Lanka Cricket Live Score Updates in Hindi
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Ind vs SL Live Score | मलिंगा ने खेला अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच
भारत के खिलाफ अपने आकिरी मैच में भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड कप करियर खत्म हो गया. मलिंगा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर रहे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
- ग्लेन मैग्रा- 71
- मुरलीधरन- 68
- लसिथ मलिंगा- 56
Aus vs SA Update | साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 14 प्वाइंट्स के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर रहेगा. इसका मतलब भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर में भिड़ेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया और उसके चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड का मुकाबला 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा.
Aus vs SA Update | वॉर्नर का शतक
वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिाय आमने-सामने हैं. साउथ अप्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए. उसके लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए.
वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी शतक जड़ दिया है. ये वॉर्नर का इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है. वॉर्नर ने भी 600 से ज्यादा रन इस वर्ल्ड कप में पूरे कर लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं.
Ind vs SL Live Score | रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच
रोहित शर्मा ने न सिर्फ अपना पांचवा वर्ल्ड कप शतक लगाया बल्कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.